Saturday, May 21, 2022

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की अभिन्न कड़ी हैं नर्सिंग : प्राज / Nursing is an integral link in the healthcare sector


                   (अभिव्यक्ति)

ऐसा विरले ही व्यक्ति होगा जिसे कभी स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता नहीं पड़ी हो। स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों को परामर्श देने का कार्य चिकित्सकों के द्वारा होता है लेकिन उनकी देखरेख से लेकर अस्वस्थता से लेकर स्वास्थ्य तक की सीढ़ी में मरीज के साथ, तत्परता से सेवा की भावना से सदैव नर्सिंग स्टाफ तैनात रहते हैं। दिन के प्रहर से लेकर रात्रि के अंतिम तम में मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर, चिकित्सकों के मार्गदर्शन को यथा संभव पूर्ण कराने की दायित्व नर्सेज़ का होता है। मरीज की तीमारदारी और उसके सकुशल स्वास्थ्य होने के घड़ी तक निरंतर प्रयासरत् होना एक समाज कल्याण के भागिरथ परमार्थ के समान है। 
            इतिहास के आईनें में देखे तो 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का वैश्विक निर्णय 1974 में लिया गया। नर्सिंग पेशेवर क्षेत्र की शुरुआत करने वाली वैश्विक हस्ति फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने का निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने अपना पूरी जीवन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र को स्थापित की वरन् समर्पित भाव से इस क्षेत्र से जुड़ी रहीं। गौरतलब है की 1820 में जन्मी फ्लोरेंस नर्सिंग के दौर में कहा जाता है की वे तत्कालीन समय में हस्पताल में रात को भी रोगियों के देखभाल के लिए लालटेन लेकर प्रत्येक वर्ड की चक्कर लगातीं थीं।
            नर्सिंग को पेशे के तौर पर चयनित करने वाली नर्सेज को सेवा के लिए समर्पित रहने के कसम के साथ सेवा का चयन कराया जाता है। वास्तव में नर्सिंग पेशेवरों के बीना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना ही अपूर्ण प्रतीत होता है। क्योंकि यदि इन परिचारिकाओं के बलबूते ही चिकित्सा सेवा को दुरूस्त किया जा सकता है। कल्पना करें की कोई रोगी जो शारीरिक हलचल भी करने में अक्षम है क्या वह केवल डाक्टरी परामर्श पर बिना नियमितता के साथ दवाईयों के सेवन और निरंतर बिस्तर पर रहे स्वस्थ हो सकता है। आपका जवाब होगी कदापि नहीं,  यहाँ पर नर्सिंग पेशेवर इस कार्य की मोर्चा संभालते हैं। वे नित प्रयासरत रहते हैं की रोगी के नियमितता के साथ औषध, स्वच्छता और मनोबल के लिए लक्षित होती हैं। 
           नर्सेज के कारण एक ओर जहाँ स्वास्थ्य सेवा स्थिर होती है। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रोगियों के सारे दस्तावेजों के संधारण तक का कार्य नर्सिंग पेशेवरों की जिम्मेदारी होती है। इस सेवा क्षेत्र के चयन करने वाले उन समस्त नर्सिंग पेशेवरों का हम आभारी हैं। उनका यह क्षेत्र समाज सेवा के समरूप विस्तृत है। 


लेखक
पुखराज प्राज
छत्तीसगढ़