तू तूझमें नही,
मै मुझमें नहीं।
जूदा जबसे हुए,
दोनो खूद में नहीं।
अजीब जुड़े है।
रिश्तों में हम तुम।
मै तूझमें हूँ।
तू है मुझमें कहीं।
गज़ब फेर रहा,
वक्त के तूफां का।
साथ ना तू मेरे,
ना साथ मै तेरे हूँ।
तू भी खोखला,
भीतर खाली मै भी।
तू भी साथ अपने नहीं,
तन्हा-तन्हा यहाँ मै भी।
©पुखराज यादव