सौर शक्ति को आज विश्व आज ऊर्जा के निरंतर और कभी न खत्म होने वाले ऊर्जा के रूप में देख रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कई काम भी हो रहे है। अनुसंधान भी निरंतर हो रहे है। आज हमारे पास सौर शक्ति से चलने वाले कई भौतिक उदाहरण है। ये सार्थक भी है क्योकि लाख वैज्ञानिक इस क्षेत्र में लगे हुए है। कई देश सौरऊर्जा के प्रचार और लोगों को इससे जुडने के लिए कई कारगर कदम नित उठाये जा रहे है। एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहुगां तांकि यह कथन तर्कसम्मत हो। कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नाव का अविष्कार किया जो कि पूर्णतः सौर ऊर्जा के स्त्रोत से कार्य करती है। उल्लेखनिय है कि इस नाव को अभी कई राष्ट्रों के समुद्रतटों में प्रदर्शन के लिए ले जाए जा रहा है। इससे एक तो ये है कि लोगों में सौर ऊर्जा के लिए एक प्रकार से आकर्षण भी होगा और लोगों में सौर उपकर्णो के उपयोग के प्रति जागरूकता बढेगा।
सौर ऊर्जा के विषय में जितना भी उपकरण और शोध हुए है। सबके-सब केवल शहरों के एक सीमा तक ही संचारित हुआ है। लोगो जागरूक तो हो रहे है पर भारत में कई तबका ऐसा भी है जो सौर ऊर्जा और उसके उपयोग से आज भी अनभिज्ञ है। खासकर ये तो तबका है ये उन लोगों का समुह है जो कि आम तौर पर गावों में निवास करती है। वो ऐसे भी है जो सिर्फ और सिर्फ परम्परागत् ऊर्जा स्त्रोत जैसे विद्युत के लिए बिजली कम्पनियों
द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले स्त्रोत के बारे मे ही जानते है।
जरा यहां गौर कीजिए सोलर कुकर का अविष्कार बहुत पहले हो चुका है पर इसके बारे में कई लोग ऐसे है जो इसके बारे में जरा भी नहीं जानते है। या तो ये कहा जाए कि ये प्रचार प्रसार की कमी के कारण है या फिर जो लोग इसके बारे में जानते है वे इसका प्रचार प्रसार लोगों तक होने नहीं देगें वाली मानसिकता से ग्रसित है। बहरहाल मुद्दा ये है कि सौर ऊर्जा के बारे में लोगों को जानकारी कब मिलेगा? ये एक प्रश्नचिन्ह है। हम सभी को ये अच्छे से पता है कि एक समय ऐसा भी आज नहीं तो कल आएगा जब पेट्रोलियम पदार्थो की आपुर्ति नहीं होगी । तब हमें थक हार कर सौर शक्ति के शरण में जाना ही पडेगा। हम 24 घंटे बिजली, 24 घंटे पानी और संतुलित वातावरण के पक्षधर रहे है। जरा सोचिए पेट्रोलियम और कोयले के दोहन से पूरे पर्यावरण की हम क्या दुर्दशा नहीं कर रहे है। कब तक अज्ञानिकता का हम चोगा पहने रहेगे। विकास वहां होता है जहां मांग हो । सौर ऊर्जा के प्रति अपनी विचार को बढाईये और आइये सौर ऊर्जा को अपनाने का प्रयास करे।
खासकर गांवों में सौर ऊर्जा का प्रखर उदय करने का वक्त आ गया है। आप और हम मिलकर इसे साकार कर सकते है। आपको आने वाले कुछ समय में आपको सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकण और नवीन शोध की जानकारी उपलब्ध करने का प्रयास करूगा। ये पोस्ट तो सिर्फ ट्रेलर है साहब अभी तो पुरी पिक्चर अभी बांकि है। अगर आप भी इस विषय के संबंध में कोई भी जानकारी रखते है और हमसे शेयर करना चाहते है तो आपका सादर अभिनंदन है। मुझे वाट्सएप(9977330179) या ई-मेल कर सकते है आपके संदेश का इंतेजार रहेगा।।
आपका
पुखराज यादव
9977330179