Tuesday, November 29, 2016

सोशल मीडिया का दुरूपयोग तो नहीं होने दे रहे है आप................

सोशल मीडिया का दुरूपयोग तो नहीं होने दे रहे है आप................


 

आजकल के जमाने में लोगों को जैसे चांद पर पहूचने की जल्दी है। सोशल मीडिया जन्म का आधार था लोगों को सुचनाओ के आदान प्रदान करने और वास्तविक समय के चल रहे कार्यो को लोगों तक पहुचाने का था। यह धीरे-धीरे सफल हो भी गया । सोशल मीडिया के उपयोग कर्ताओं ने इतनी तेजी लाई की पल भर में हुए कार्य को विश्व भर में वाइरल करके लोगों से इसके संबंधित सर्वे भी मीनटों में कर सकते है लेकिन अब लोगों ने इसका उपयोग कम दुरूपयोग करना ज्यादा शुरू कर दिया है। किसी भी वाद विवाद के पोस्ट हो या फिर किसी तरह का संबोधन करता संदेश जैसे ऐसे लगता है कि वह सही हो पर इनकी वास्तविकता का आधार जनना बडा ही कठीन कार्य है। वर्तमान में यह स्थिति है कि समाचार चैनलांे को भी इन वाइरल हो रहे संदेशों की जाच करना पड रहा है। कई न्युज सों इसपर ही आधारित होते हैं। जिसमें कई या यु कहे तो मुलतः संदेश वीडियो फोटो फर्जी ही साबित होते है।

कही आप भी तो इसका प्रचार तो नहीं कर रहे है-
हम लोगों में आजकल एक छोटी सी लत लग गया है वो लत किसी चरस या अफिम का नहीं है बल्की काॅपी और फाॅरवर्ड करने का है। आपके पास कोई भी संदेश आऐ तो उसे एक बार ध्यान से पढ ले और हो सके तो जो तथ्य उस पोस्ट या तस्वीर या वीडियों में हो उसका जांच करने का प्रयास करे। जांच का प्रयास करने से आशय यह नहीं है कि समान पैक किए और निकल पडे सत्य की खोज में ऐसा नहीं है जो आपको यह संदेश भेजा हो उसे पुछे अगर आपको सार्थक जानकारी नहीं मिले तो ऐसे संदेशों का नकाबपोश डाकिया बनने का प्रयास कतई ना करे।।

जागरूक बने और सोशिल मीडिया को भी स्वच्छ बनाने का प्रयास करें।।