Tuesday, November 29, 2016

एक मुस्कान जो गैरों को अपना बनादे.............

एक मुस्कान जो गैरों को अपना बनादे.............




जरा अपने दिमाग को रिवाइन किजिए और ये दृश्य याद करीए आप किसी ट्रेन,बस,प्लेन या किसी शादी में है। जाहीर है ये वे जगह है जहां सबसे ज्यादा भीडभाड रहता है लोगों के चहरे को देखिए हर किसी के चेहरे पर गंभीरता ही नजर आता है। जैसे मानों उन लोगों को डाक्टर साहब ने उन्हे सफर के दौरान शांत रहने को कहा हो या जैसे किसी सिरियश फिल्म निर्देशक ने उन्हें ऐसे पात्र का अभिनय का कार्य सौपा है जो गंभीर रहता है। और वे अपने अभिनय के साथ पूरा न्याय कर रहे हो ऐसे नजर आते है। आप भी ऐसे ही है आप थोडा एक प्रयोग करे जो भी आपके सामने हो उसकी तरफ देखे और हल्का सा मुस्कुरा दे। आप देखेगें कि सामने वाला भी आपको मुस्कुरा कर आपके स्माइल का जवाब देगा और उसके बाद वो खुद ही पहल करेगा की आप कौन है? कहां जा रहे है? ऐसे ही बातों बातों में आपको सफर में एक ऐसा अपना मिल जाएगा जा पराया होते हुए भी आपका अपना हो जाएगा और आपको अकेलेपन से मुक्ती भी मिल जाएगा।

है ना आपकी मुस्कान जो किसी को भी अपना बना ले........