बचपन
1. बचपन की वो मस्तियां....
यारों की याररियां...
सैतानों से भी बडी सैतानियां...
कितनी सस्ती थी वो....
बचपन वाली पारियां....
2. सबसे प्यारा था बचपन मेरा...
नटखट सैतानियो में कटा बचपन मेरा....
दो पल ठहर कर बच्चों को देख लेता हूं....
उनके जैसें बिता बचपन मेरा....
3. वो बुलाती मगर जाने का नइ...
संभल जा.... ओ बेवकूफ....
वो जवानी है मेरे देास्त...
बचपना छेाडकर उधर जाने का नइ...
4. बचपना से बडा कोई सुख नहीं...
इस पल में केाई दूख नही....
यारा चल फिर से बच्चा बन जाये...
बचपना जैसा कोई सूख नही....
5. बच्चा बच्चा हो जाऊ....
अब बेरहम ना बन....
फिर से आ जिन्दगी गले लगा...
कि फिर से बच्चा हो जाऊ....
6. गलि में खेल खेल के झमेले....
बचपन के झगडे झमेले....
क्या खुब थे यार वो दिन....
बचपन के होते है अजिब अटखेले....
7. मेरे दोस्त थेाडा रहम कर.....
बचपना कम ना कर....
ये वेा पल है जिसमें जिन्दगी है...
ये दिन जीने मे मजा कम ना कर....
8. वो षहर वो गांव.....
तालाब के किनारे आम के पेड की छाव....
कभी खाये थे जूठे बेर....
वो याद आते है दोस्ती के दाव....
9. बचपन में रेस्ट कहां करते थें....
हर पल बीजी बीजी रहते थे...
कहां से हो खट्टे अमरूद का जूगाड....
इसी के फिराक मे धमा चैकडी करते थें....
10. ढुढों बचपन है कहां....
जिन्दा जवां अब षहर में कौन कहां....
हर कोई वक्त के बोझ ढो रहा है...
बचपन की याद करता यहां कौन कहां?