Good evening
1. एक दिन का फिर षाम हो गया....
एक दिन और अतित के नाम हो गया...
रोज वक्त रेत की तरह फिसलती है...
एक दिन और जिन्दगी के नाम हेा गया...
2. एक और इंतेजाम हो जायें...
एक हसी षाम का अंजाम हो जायें...
माना दोस्त मेरे मस्त है...
कोई जुगाड ऐसा करे की ये षाम षाम हो जायें....
3. षाम का बहाना अच्छा है...
मिलने का बहाना अच्छा है...
तुम भी बडी सजधज के आई हो...
तुम हो तो जवां है षाम...
षाम को जवां करने का इंतेजाम अच्छा है....
4. एक षाम मोहब्बत के नाम हो जाये...
मोहब्बत में ऐसे कोई काम हो जाये...
माना की षरमा रही हो तूम...
थेाडा परदा दारी रखें की जवां ये षाम हो जायें....
5. षाम के होते ही खनक होती है...
मेरे घर में षाम की अलग चमक होती है...
घर में भी माहौल थोडा रमक होती है...
घर में ऐसे षाम की धमक होती है...
6. यार की याद हो तो हल्ला हो...
महफिल षांत हो तो हल्ला हेा...
मै तो मस्त मौला हू जिन्दगी....
षाम हो तो हल्ला हो....
7. उस षाम की कसक आज भी बांकी है...
छूकर गई थी जिस फूल केा वो गुलाब आज भी बांकी है...
मेरी जान कभी धेाई थी हांथ तालाब में....
आज भी पुरे तालाब में मेहंदी की महक बांकी है....
8. महफिल में आपका इंतेजार है....
षाम जवां हेाने को बेकरार है...
अब दीदार भी देदो यार...
कब से राह मे नजरें बिछाये इंतेजार हो रहा है....
9. षाम ना हो जाये चलती हुं...
दुआ सलाम सब कूबूल करती हू...
घर पुछते है लाखेां सवाल...
मेरे माषुक अब विदा दो मै चलती हूं....
10. षाम को कोई इंतेमाम है...
षाम हो रहा है यार...
कल की तरह षाम का....
आज कोई इंतेजाम हो जाये...