चिट्ठी
1. आई है चिट्ठी....
एक संदंेसा लाई है चिट्ठी...
मेरे घर का हाल....
और मा का प्यार लाई है चिट्ठी....
2. मेरे घर का हाल पूछना...
खत मेरे मेरे यारों से सवाल पूछना...
सबकी याद आती है...
सबका बयां ए हाल पूछना....
3. खत में पैगाम भेजा है...
मेरे महबुब तेरा नाम भेजा है...
पढ लेना खत मेरा...
दिल से सलाम भेजा है...
4. आंख छलक जाती है....
मम्मी पढके तेरी चिट्ठीयां.....
दूर हू इसी का तो गम है...
रात रात को खूब रूलाती है...
मम्मी तेरी चिट्ठीयां.....
5. खत मे भी तेरी महक है...
मेरे महबुब खत मे तेरे यादेां की चहक है....
मेरी बातों से दिल ना भरना...
खत में तेरे मेहंदी की महक है.....
6. एक पैगाम देना...
मेरे खत को कोई हसी नाम देना...
मेरे यार जब भी पढ खत मेरा...
चेहरे की हसी मेरे नाम देना...
7. रोज एक खत तेरे नाम लिखता हूं....
हर पल का हाल ए बयांन लिखता हूं....
हर पन्ने में प्यार पाओगी...
जब पढोगी मेरी ये चिट्ठीयां....
8. यादों में याद आती हो...
हर पल दिल में छा जाती हो...
कमाल करती हो तूम भी....
जब भी पढता हू तुम्हारी चिट्ठीयां.....
9. हर पल सताओ.......
यें अच्छा नही....
जब भी पढू खत........
तुम सताओ.....
ये अच्छा नही....
10. ये वक्त हमारा है...
चिट्ठी की दौर हो गई पूरानी...
फेसबुक वाट्सअप के दौर प्यारा है....
ये वक्त हमारा है....