अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय
आज दिनांक 15 09 2016 को सीईओ जिला पंचायत के बुलावे पर जिला पंचायत महासमुन्द में जिला प्रतिनिधिमंडल के मध्य चर्चा हुई।
चर्चा में निम्न बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिए जाने का निर्णय हुआ और तुरन्त कार्यवाही जारी है ।।।।
1) आबंटन होते हुए भी वेतन भुगतान न होने के कारण DEO समस्त सीईओ और BEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
2) विकासखण्ड पिथोरा में आज पर्यन्त वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वेतन बिल भी न बनाए जाने के कारण वहां के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कलेक्टर महासमुन्द को भेजा जाएगा।
3) शिक्षक पंचायत की उपस्थिति पत्रक CAC के माध्यम से 23 तारिक तक सीधे BEO आएगा Beo बिल बनाकर 28 तारीख तक हस्ताक्षर कर Ceo जनपद में putap करेंगे। CEo हस्ताक्षर कर 1 तारीख को अनिवार्यतः कोषालय में बिल प्रस्तुत करेंगे। 30 तारीख को शिक्षा शाखा प्रभारी श्री गायकवाड़ वेतन की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को देंगे ।।।।
4) शिक्षक पंचायत की समस्त समस्याओं के लिये जनपद पंचायतों में पृथक से एक सेल का गठन किया जाएगा । सेल प्रभारी BEO कार्यालय के एक ABEO होंगे। सम्बन्धित BEO का भी चेम्बर उस सेल में होगा ।।
5) पदोन्नति की पदस्थापना शीघ्र काउंसिलिंग के माध्यम से होगी।
6) समयसीमा पूर्ण होते ही शिक्षक पं का समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान दिया जाएगा ।
आज दिनांक 15 09 2016 को सीईओ जिला पंचायत के बुलावे पर जिला पंचायत महासमुन्द में जिला प्रतिनिधिमंडल के मध्य चर्चा हुई।
चर्चा में निम्न बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिए जाने का निर्णय हुआ और तुरन्त कार्यवाही जारी है ।।।।
1) आबंटन होते हुए भी वेतन भुगतान न होने के कारण DEO समस्त सीईओ और BEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
2) विकासखण्ड पिथोरा में आज पर्यन्त वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वेतन बिल भी न बनाए जाने के कारण वहां के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कलेक्टर महासमुन्द को भेजा जाएगा।
3) शिक्षक पंचायत की उपस्थिति पत्रक CAC के माध्यम से 23 तारिक तक सीधे BEO आएगा Beo बिल बनाकर 28 तारीख तक हस्ताक्षर कर Ceo जनपद में putap करेंगे। CEo हस्ताक्षर कर 1 तारीख को अनिवार्यतः कोषालय में बिल प्रस्तुत करेंगे। 30 तारीख को शिक्षा शाखा प्रभारी श्री गायकवाड़ वेतन की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को देंगे ।।।।
4) शिक्षक पंचायत की समस्त समस्याओं के लिये जनपद पंचायतों में पृथक से एक सेल का गठन किया जाएगा । सेल प्रभारी BEO कार्यालय के एक ABEO होंगे। सम्बन्धित BEO का भी चेम्बर उस सेल में होगा ।।
5) पदोन्नति की पदस्थापना शीघ्र काउंसिलिंग के माध्यम से होगी।
6) समयसीमा पूर्ण होते ही शिक्षक पं का समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान दिया जाएगा ।