आइना
1. आइना भी मेरे घर का अजिब है.....
चहरा नही नसीब दिखती है...
मेरे दोस्त आइना वो पर.....
कई हसीन सपने दिखाती है....
2. आइने में भी तेरा कब्जा है...
हर अक्स में तेरा ही कब्जा है....
माना की बहूत याद आती हो...
पर सब यादों में भी तेरा कब्जा है....
3. षेर एक ख्याल आया है...
बहूत दिनों के बाद आइने पर नजर आया है...
उम्र घट रहा है मेंरे दोस्त...
आइने ने ये संदेस बताया है...
4. मुस्कान मेरी कही गुम है...
मेरी पहचान कही गुम है...
मेरे हमराज आइने ने कहा...
दोस्त तेरी खुषी कही गुम है...
5. आइने से अब मोहब्बत हेा गया है....
सायद नाराज मेरा षायां मुझसे हो गया है.....
वो तो चली गई जा रही बोलकर....
उसका अक्स है आइने में....
इसलिए आइने से इष्क हो गया है....
6. ये सवाल मन में आता है...
आइने से पूछू ये ख्याल मन मे आता है....
देख ये बता दोस्त....
मेरे चेहरे में किसका चेहरा नजर आता है....
7. चेहरे पर चेहरे लगा लेते है लोग...
दर्द आइने से भी छूपा लेते है लोग....
वाह क्या कारिगीरी है....
अपनो से कई राज छूपा लेते है लोग.....
8. मायुष ना हो....
अरे इधर उधर मत देख...
मै तेरे सामने ही हू...
मै तेरे अंदर से ही हु.....
देख जरा दिल के आइने से बोल रहा हूु.....
9. मेरा मन कही खो गया है....
सायद आइना दिल का खेा गया है.....
सब अपने नजर आते है उसमें...
दिल का वो संदूक कही खेा गया है...
10. राज कह रहा है...
वो बहूत दिनों से कह रहा है....
ऐ सून देास्त....
तुझे खास दोस्त याद कर रहा है....